भौगोलिक दृष्टि से साहेबपुर शहरों से आसानी से कनेक्ट होता है. यह बेगूसराय जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर, खगड़िया से 20 किलोमीटर और समस्तीपुर से 30 किलोमीटर दूर है, जबकि राज्य की राजधानी पटना से दूरी लगभग 120 किलोमीटर है.
कब बनी थी ये सीट
साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया और बलिया विधानसभा सीट को समाप्त कर इसकी रचना की गई. इसमें साहेबपुर कमाल और बलिया दोनों विकास खंड शामिल हैं.
मतदाताओं की सूचना
2020 के चुनाव में यहां 249426 मतदाता थें, जो 2024 के लोकसभा चुनाव तक बढ़कर 268879 हो गई है. इनमें अनुसूचित जाति के मतदाता 10% और मुस्लिम मतदाता 16.5% हैं. यह क्षेत्र मुख्य रूप ग्रामीण है, जिसमें शहरी मतदाता केवल 12.63% हैं. 2020 में मतदाता प्रतिशत 62.87 रहा जो इस क्षेत्र के राजनीतिक जागरूकता दर्शाता है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्षेत्र का राजनीतिक समीकरण
राजनीतिक दृष्टि से यह सीट लगातार चर्चा में रही है. 2010 में जदयू ने यहां जीत दर्ज की थी, लेकिन 2015 और 2020 में यह सीट राजद के नाम रही. 2020 में लोजपा ने एनडीए से अलग होकर यहां से उम्मीदवार उतारा और 22,871 वोट प्राप्त किए. इसने जदयू की हार में बड़ी भूमिका निभाई और राजद ने 14,225 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. अब जब जदयू और लोजपा (रामविलास) फिर से एनडीए में एकजुट हो गए हैं, तो 2025 के चुनाव में यहां कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.