सकरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले विकास की बाढ़, लोगों ने कहा ये सब चुनावी लॉलीपॉप

Sakra Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार के सकरा विधानसभा क्षेत्र में जदयू विधायक अशोक चौधरी चुनाव से पहले विकास कार्यों का शिलान्यास कर रहे हैं। जनता पूछ रही है कि साढ़े चार साल तक ये काम क्यों नहीं हुए?

By Ashish Jha | July 11, 2025 11:15 AM
an image

Sakra Vidhan Sabha Chunav 2025: मुजफ्फरपुर. सकरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले विकास की बाढ़ आ गयी है. बिहार के सकरा विधानसभा क्षेत्र में जदयू विधायक अशोक चौधरी चुनाव से पहले विकास कार्यों का शिलान्यास कर रहे हैं. जनता सवाल कर रही है. जनता का कहना है कि ये सब चुनावी लॉलीपॉप है. जनता का कहना है कि छह महीने का मेहनत और पांच साल का राज वाली कहावत को चरितार्थ किया जा रहा है. विधायक अशोक चौधरी का अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा जोर शोर से शुरू हो गया है. विकास कार्य के लिए जो योजनाएं होती है. उसका शिलान्यास शुरू होने लगा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर अपने 5 साल के कार्यकाल में साढ़े 4 साल तमाम विधायक जी कहां रहते हैं. क्या इस बीच किसी भी तरह की कोई विकास की कार्य योजना नहीं होती है. इतने दिनों तक विधायक को काम करने का मौका नहीं मिलता.

शिलान्यास पर शिलान्यास कर रहे विधायक

इस साल विधानसभा का चुनाव होना है जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टी चुनावी दंगल की तैयारी में जुट गई है. तमाम राजनीतिक पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई है. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अशोक चौधरी इन दिनों लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में खूब घूम रहे हैं. साथ ही सकरा विधानसभा क्षेत्र में विकास की जितनी भी योजना लंबित है उसका लगातार शिलान्यास विधायक के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा अब इसे सिर्फ चुनावी लॉलीपॉप माना जा रहा है.

विधायक के काम को जनता कह रही चुनावी खेल

स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव नजदीक आते ही विधानसभा क्षेत्र में जितने भी विकास की लंबित योजना है उसका शिलान्यास विधायक के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन पिछले साढ़े 4 वर्षों से विधायक जी ने कितने सड़क और कितने विकास का कार्य सकरा विधानसभा क्षेत्र में किया है इसका जवाब उन्हें देना चाहिए. लोगों का कहना है कि अब सकरा विधानसभा क्षेत्र में युवा प्रत्याशी चाहिए, जो सकरा में विकास का कार्य तेजी से कर सके. अब सकरा विधानसभा क्षेत्र के लोग ऐसे लॉलीपॉप दिखाने वाले विधायकों के झांसे में नहीं आने वाले है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version