परीक्षा के लिए बनाये गए 8 परीक्षा केंद्र
हर चरण में 4600 कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे यानी की इस परीक्षा में कुल 27,600 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पर्षद ने जिलाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना देकर परीक्षा की तिथि, समय और संचालन से संबंधित दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सीतामढ़ी जिले के जिला मुख्यालय डुमरा और सीतामढ़ी में कुल 08 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.
ये बने परीक्षा केंद्र
सीतामढ़ी जिले के MP हाईस्कूल, कमला गर्ल्स हाईस्कूल, हाईस्कूल बरियारपुर, मिडिल स्कूल बरियारपुर, MRD गर्ल्स हाईस्कूल, लक्ष्मी हाईस्कूल, मथुरा हाईस्कूल और नगरपालिका मिडिल स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या भी तय कर दी गई है. इनमे MP हाईस्कूल में 800, कमला गर्ल्स हाईस्कूल में 900, हाईस्कूल बरियारपुर में 650, मिडिल स्कूल बरियारपुर में 400, MRD गर्ल्स हाईस्कूल में 650, लक्ष्मी हाईस्कूल में 500, मथुरा हाईस्कूल में 450 और नगरपालिका मिडिल स्कूल में 250 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
Also Read: मधेपुरा विधानसभा में किसका पलड़ा होगा भारी, चौक-चौराहों पर शुरू हो गयी राजनीतिक डिबेट
परीक्षा की तयारी में जुटा प्रशासन
परीक्षा की पारदर्शिता और शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. केंद्रों पर सुरक्षा बल, निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट, CCTV और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. सेंटर सुप्रींटेंडेंट्स को परीक्षा संचालन से जुडी सभी गाइडलाइन भेज दी गई है.