Kochadhaman Vidhan Sabha Chunav 2025: चुनाव से पहले कोचाधामन में हलचल, जब राजनीति बदली, जनता ने विकास को चुना!
Kochadhaman Vidhan Sabha Chunav 2025: कोचधामन विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटर सबसे निर्णायक भूमिका निभाते हैं, इसके बाद OBC और पिछड़ा वर्ग के वोटर आते हैं. इसलिए राजनीतिक पार्टियां और उम्मीदवार खास तौर पर मुस्लिम समुदाय के मुद्दों और विकास कार्यों पर ध्यान देते हैं.
By Prashant Tiwari | July 10, 2025 8:15 PM
Kochadhaman Vidhan Sabha Chunav 2025: कोचाधामन विधानसभा सीट, जो बिहार के सीमांचल क्षेत्र में स्थित है, हाल के वर्षों में राजनीति का एक गर्म मुद्दा बन चुकी है. यहां जातीय समीकरणों से परे जाकर मतदाता अब विकास और ज़मीनी कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव ने इसका स्पष्ट संकेत दिया, जब AIMIM के उम्मीदवार मुहम्मद इज़हार अस्फी ने भारी मतों से जीत दर्ज कर सभी राजनीतिक विश्लेषकों को चौंका दिया.
2020 में AIMIM की धमाकेदार एंट्री
2020 विधानसभा चुनाव में AIMIM के इज़हार अस्फी ने JD(U) के मुजाहिद आलम को 36,143 मतों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया. अस्फी को 79,893 वोट मिले, जो कुल मतों का लगभग 49.45% था. यह जीत सीमांचल में AIMIM की मजबूत उपस्थिति का प्रतीक बनी.
हालांकि अस्फी की जीत AIMIM के लिए बड़ी कामयाबी थी, लेकिन जून 2022 में उन्होंने पार्टी छोड़कर RJD का दामन थाम लिया. यह बदलाव न केवल कोचाधामन बल्कि पूरे सीमांचल की सियासी दिशा को नया मोड़ देने वाला साबित हुआ. अब वे राजद विधायक के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.