भाजपा करती रही संघर्ष
लेकिन वहीं दूसरी ओर, एक राष्ट्रीय पार्टी—भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)—आज भी सुपौल की जमीन पर अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश कर रही है. भाजपा की सबसे बड़ी चुनौती रही है कि यह सीट लगातार उन हाथों में रही, जो या तो समाजवादी रहे या फिर एनडीए के भीतर उनके सहयोगी. जब 2005 के बाद नीतीश कुमार और भाजपा का गठबंधन बना, तब सुपौल की सीट स्वाभाविक रूप से जेडीयू के हिस्से में रही और बिजेंद्र यादव एनडीए का हिस्सा बन गए. ऐसे में भाजपा को यहां कभी सीधी सियासी लड़ाई का मौका ही नहीं मिला.
बिजेंन्द्र यादव का रहा दबदबा
इसके साथ ही, सुपौल में भाजपा के पास आज तक कोई ऐसा स्थानीय चेहरा नहीं रहा जो बिजेंद्र यादव के कद का मुकाबला कर सके. जातीय समीकरणों में यादव, मुस्लिम और अति पिछड़े वर्गों की मजबूत मौजूदगी ने भी भाजपा को बार-बार हाशिये पर धकेला. चुनावी मौसम में पार्टी भले ही प्रचार के मैदान में दिखती हो, लेकिन जनसमर्थन और संगठनात्मक ताकत के मामले में वह अब भी पीछे है.
Also read: जहां राजनीति ने कई करवटें लीं, वाम से लेकर भाजपा तक का दिलचस्प सफर
बिजेंद्र प्रसाद यादव
बिजेंद्र प्रसाद यादव का जन्म 10 अक्टूबर 1946 को सुपौल जिले में हुआ था. वे दसवीं तक शिक्षित हैं और एक साफ-सुथरी छवि वाले नेता माने जाते हैं. उन्हें बिहार सरकार में ऊर्जा, जल संसाधन, योजना, वित्त जैसे प्रमुख विभागों का मंत्री रहने का अनुभव है. 2020 से 2022 तक वे योजना एवं विकास मंत्री भी रहे. उनका लंबा राजनीतिक अनुभव और लगातार जन समर्थन उन्हें सुपौल की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता बनाता है.