Taraiya Assembly constituency: BJP और RJD में रही है कड़ी टक्कर, जानें क्या हैं मौजूदा हालात 

Taraiya Assembly constituency: तारैया विधानसभा सीट बिहार के सारण जिले में है, जहां कांग्रेस, राजद और भाजपा के बीच सत्ता का बदलाव होता रहा है. वर्तमान में यहां भाजपा के जनक सिंह विधायक हैं. 2020 में उन्होंने राजद के सिपाही लाल महतो को हराया था. आगामी चुनाव में यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है.

By Nishant Kumar | July 11, 2025 8:58 PM
an image

Taraiya Assembly constituency: तारैया विधानसभा सीट बिहार के सारण जिले में स्थित है और यह महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इस सीट का राजनीतिक इतिहास काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 1967 में यहां से चुनावी सफर शुरू हुआ और शुरूआती दौर में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और जनता दल जैसे दलों का प्रभाव रहा. 1990 के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस क्षेत्र में अपनी पकड़ बनानी शुरू की और राम दास राय जैसे नेता लंबे समय तक यहां प्रभावी रहे. 

 क्या है मौजूदा हालात ? 

वर्ष 2005 में लोक जनशक्ति पार्टी के जनक सिंह ने जीत दर्ज की, लेकिन उसी वर्ष हुए दोबारा चुनाव में राजद की वापसी हुई. 2010 में भाजपा के जनक सिंह ने जीत हासिल की और 2015 में राजद ने फिर से सीट छीन ली. 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के जनक सिंह ने आरजेडी के सिपाही लाल महतो को 11,307 वोटों से हराकर फिर से सीट पर कब्जा किया. वर्तमान में तारैया सीट पर भाजपा का वर्चस्व है, लेकिन आरजेडी का प्रभाव भी बना हुआ है. महागठबंधन और एनडीए के बीच यहां कांटे की टक्कर रही है. आने वाले चुनाव में स्थानीय विकास, जातीय समीकरण और गठबंधन की रणनीति यहां के चुनावी नतीजों को प्रभावित करेंगे.

Also read: कांग्रेस से राजद तक का सफर, भाजपा के लिए अब भी चुनौती बनी बनियापुर सीट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version