तेज प्रताप ने साफ-साफ कहा कि राजनीति और पारिवारिक संबंध अलग हैं. उन्होंने दावा किया कि महुआ में विकास उनके प्रयासों से हुआ और यदि आरजेडी यहां से उम्मीदवार उतारती है तो जनता उसे हराकर जवाब देगी.
2015 में बने थे विधायक
साल 2015 में तेज प्रताप ने महुआ से अपना पहला चुनाव जीता था. 2020 में उन्होंने हसनपुर से जीत दर्ज की। इस समय महुआ से आरजेडी के मुकेश रौशन विधायक हैं. दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने राघोपुर से 2015 और 2020 में जीत हासिल की थी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नई टीम बनाई
नेता तेज प्रताप यादव ने बताया कि उन्होंने ‘टीम तेज प्रताप यादव’ की शुरुआत की है. यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि एक खुला मंच है. यहां हर व्यक्ति को जुड़ने और काम करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि लगातार लोग इससे जुड़ रहे हैं और सभी के लिए इसके दरवाजे खुले हैं. फिलहाल नई पार्टी बनाने की कोई योजना नहीं है.
कुछ समय पहले तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से किनारे कर दिया गया था. एक सोशल मीडिया पोस्ट में वे अनुष्का यादव के साथ नजर आए थे और सार्वजनिक रूप से अपने प्रेम का इजहार किया था. यह तस्वीर और पोस्ट वायरल होते ही राजनीतिक और पारिवारिक हलकों में हलचल मच गई थी. शुरू में तेज प्रताप ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया था. लेकिन बाद में उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वह पोस्ट उन्होंने ही शेयर किया था.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में आंधी-तूफान चलने के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट