कौन हैं प्रदीप निषाद?
प्रदीप निषाद कभी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सक्रिय सदस्य रहे हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने पार्टी संस्थापक मुकेश सहनी से नाता तोड़कर अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बना ली. राजनितिक विशेषज्ञों की मानें तो वैचारिक मतभेद और निषाद समुदाय के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को अलग पहचान दिलाने की मंशा के चलते उन्होंने यह कदम उठाया.
गठबंधन के पीछे क्या सोच है?
तेजप्रताप यादव ने X पोस्ट में लिखा, “हमारे गठबंधन का थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है, हम मिलकर बिहार में पुन: सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें जिताने का काम करेगी तो हमलोगों का वचन हैं कि हमलोग बिहार का संपूर्ण विकास करने का का काम करेंगे. हम लोग लोहिया, कर्पूरी, जय प्रकाश नारायण जी के सपनों को पूरा करने का भी काम करेंगे.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तेज प्रताप महुआ से रह चुके हैं विधायक
2020 में तेज प्रताप यादव ने हसनपुर सीट से जीतकर विधायक बने थे. 25 मई को उन्हें आरजेडी से छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया गया. अब वे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राजनीतिक पारी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने घोषणा की है कि वे वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे, जहां से उन्होंने 2015 में आरजेडी के टिकट पर जीत दर्ज की थी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में 9 अगस्त तक येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी