Bihar Elections: अखिलेश यादव से मिलने के बाद सबसे बड़ा निर्णय लेंगे तेज प्रताप, क्या सपा से लड़ेंगे चुनाव?

Bihar Elections: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव क्या निर्णय लेंगे इसपर सब की नजर है. आज उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हर शाम 4 से 6 बजे उनके आवास पर जनता दरबार लगेगा.

By Paritosh Shahi | June 26, 2025 2:16 PM
an image

Bihar Elections: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद अब वह समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात करने वाले हैं. यह जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने बताया कि उनकी अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बात हुई, जिसमें अखिलेश ने तेज प्रताप से चुनाव लड़ने की योजना पर चर्चा की. तेज प्रताप ने जवाब दिया कि वे विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे और इस फैसले से पहले लखनऊ आकर अखिलेश से मिलेंगे.

अखिलेश के रिश्तेदार हैं तेज प्रताप

तेज प्रताप वर्तमान में समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं, लेकिन इस बार वे फिर से वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से किस्मत आजमाना चाहते हैं, जहां से वे 2015 में पहली बार विधायक बने थे. तेज प्रताप और अखिलेश यादव के बीच रिश्तेदारी भी है. लालू प्रसाद यादव की बेटी राजश्री की शादी अखिलेश के चाचा के बेटे तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है. तेज प्रताप सिंह भी समाजवादी पार्टी से विधायक हैं और पूर्व में सांसद रह चुके हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

राजनितिक फिजाओं में इस बात की चर्चा तेज

इस रिश्तेदारी के चलते सियासी हलकों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि तेज प्रताप यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं क्योंकि उनके परिवार और पार्टी में वापसी के आसार कम नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी निजी जिंदगी में अनावश्यक हस्तक्षेप के कारण उन्हें परिवार और पार्टी से दूरी बनानी पड़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें महसूस हो रहा है कि वे इस संघर्ष में अकेले नहीं हैं.

वीडियो कॉल के दौरान अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को हीरो कहकर संबोधित किया और चुनाव लड़ने को लेकर उत्सुकता दिखाई. बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि वे जल्द ही लखनऊ जाकर विस्तार से बात करेंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तेज प्रताप यादव की राजनीतिक राह सपा के सहारे एक नया मोड़ लेती है या फिर यह मुलाकात महज औपचारिकता साबित होती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जंक्शन से गुजरेगी 15 से ज्यादा वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन, जानिए इंडियन रेलवे का मेगा प्लान

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_26310_post_3550519
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version