Tej Pratap Yadav : RJD में बाहरी लोगों से घिरे हुए है तेजस्वी, मेरे खिलाफ रची गई साजिश- तेजप्रताप यादव

Tej Pratap Yadav : तेजप्रताप यादव ने मुजफ्फरपुर के बोचहा क्षेत्र में जनसंवाद के दौरान राजद(RJD) पर खुलकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें केवल उनके माता-पिता से सम्मान मिला, बाकी नेताओं ने उनका अपमान किया.

By Pratyush Prashant | July 29, 2025 9:07 AM
an image

Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप यादव मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा विधानसभा क्षेत्र स्थित बोरवारा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया, जिसे सुनने के लिए हजारों लोग उमड़े. तेजप्रताप ने मंच से जोरदार अंदाज में अपनी बात रखी और कई राजनीतिक दलों और नेताओं पर हमला बोला.

तेजप्रताप यादव ने अपने पुराने दल राजद (RJD) पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जब वह पार्टी में थे, तो उन्हें सम्मान सिर्फ अपने माता-पिता से मिलता था, पार्टी के बाकी नेता सिर्फ दिखावे का व्यवहार करते थे. तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें ‘दूसरा लालू’ समझने लगे थे, जिससे ईर्ष्या के कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया.

पार्टी(RJD) में आम कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं

तेजप्रताप यादव ने भावुक होते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता का हमेशा सम्मान करते रहेंगे और उनके निर्णयों का आदर करते हैं. उन्होंने साफ किया कि वह अपने माता-पिता से कभी अलग नहीं हुए, लेकिन पार्टी में बैठे कुछ नेता लगातार उन्हें नीचा दिखाने का काम कर रहे थे.
उन्होंने कहा राजद(RJD) में आम तो छोड़िए, खास लोग भी सुरक्षित नहीं है. जिस पार्टी (RJD) को लालू यादव ने खून-पसीने से सींचा, आज उसमें गरीबों और आम कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं हैं.

बिहार की राजनीति को नई दिशा देंगे- तेजप्रताप

अपने संबोधन में तेजप्रताप ने यह भी कहा कि अब जनता खुद उन्हें समर्थन दे रही है. उन्होंने दावा किया कि लोग राजद से मोहभंग कर अब उनकी टीम से जुड़ रहे हैं. तेजप्रताप ने इसे नई राजनीतिक शुरुआत बताते हुए कहा कि वह जनता की ताकत से आगे बढ़ेंगे और बिहार की राजनीति को एक नई दिशा देंगे.

तेजप्रताप यादव ने यह भी कहा कि राजद से निष्कासन के पीछे कुछ भाजपाई ताकतों की साजिश थी. उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने लालू प्रसाद यादव को भ्रमित किया, जिसके कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. उन्होंने यह बात मंच से खुले तौर पर कही और कहा कि सच्चाई जनता के सामने लानी जरूरी है.

बोचहा विधानसभा में तेजप्रताप यादव की सभा में उमड़ी भारी भीड़ यह दिखाने के लिए काफी थी कि यहां उनकी पकड़ मजबूत होती जा रही है. गांवों से बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे, जिसमें युवाओं की भागीदारी खास रही. इससे उनके समर्थकों का मनोबल भी बढ़ा.

अब अपमान सहने वाले नहीं है- तेजप्रताप

अंत में तेजप्रताप यादव ने कहा कि अब वह अपमान सहने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता की आवाज से नई राजनीति की शुरुआत करेंगे और बिहार को युवाओं का बिहार बनाएंगे. उनका संदेश साफ था कि अब वह अपने रास्ते पर चल चुके हैं और उन्हें रोकना किसी के बस की बात नहीं.

तेजप्रताप के मुजफ्फरपुर के बोचहा क्षेत्र में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में राजद कार्यकर्ताओं ने टीम तेज प्रताप की सदस्यता ली. विकास यादव को टीम तेज प्रताप का जिला अध्यक्ष आकाश यादव को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया.

Also Read: पटना में प्रशांत किशोर के खिलाफ थाने में शिकायत, भाजपा नेता ने लगाए ये गंभीर आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version