क्या बोले तेजस्वी
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें भरोसेमंद सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा की रणनीति मंगल पांडेय को आगे लाने की है. उन्होंने मंगल पांडेय को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का शिष्य बताते हुए कहा कि भाजपा अंतिम समय में उन्हें सामने लाकर सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को किनारे कर देगी. तेजस्वी ने इसे भाजपा की लीक हुई योजना बताया और कहा कि एनडीए के अंदर भ्रम की स्थिति है, जहां सहयोगी नेता सच्चाई से अंजान हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सियासी फिजाओं में हलचल तेज
अभी तक भाजपा और एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही चुनाव में चेहरा बताया गया है, लेकिन तेजस्वी के इस बयान से सियासी हलकों में हलचल मच गई है. उनका कहना है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सिर्फ प्रतीकात्मक चेहरे हैं, असल निर्णय भाजपा नेतृत्व के पास है.
इससे पहले, हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा सत्र के दौरान तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस भी हुई थी. मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर तेजस्वी के बयान पर सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी थी और उन्हें अपराधी का बेटा कहकर हमला किया था. इस बयान के बाद आरजेडी नेताओं ने सम्राट के संस्कार पर सवाल उठाए और याद दिलाया कि उन्हें राजनीति में लाने वाले लालू प्रसाद यादव ही थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के दक्षिणी जिलों में ऑरेंज और उत्तरी जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी