Tejashwi Yadav: तेजस्वी को सत्ता का फॉर्मूला दे गए मामा साधु यादव, बोले- भीड़ नहीं, वोट जोड़िए

Tejashwi Yadav: साधु यादव ने तेजस्वी यादव को सत्ता में आने के लिए सलाह दी है. उन्होंने वोट शेयर बढ़ाने, रणनीति सुधारने और कुछ सहयोगियों से दूरी बनाने की बात कही है. एसआईआर प्रक्रिया को उन्होंने सही बताया है.

By Paritosh Shahi | August 3, 2025 4:20 PM
an image

Tejashwi Yadav: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई और पूर्व सांसद साधु यादव ने तेजस्वी यादव को सलाह दी है कि अगर उन्हें सच में बिहार के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ मौजूदा साथियों से दूरी बनानी होगी और जनता के बीच ज्यादा रहना होगा. साधु यादव ने कहा कि राजनीति में सफलता के लिए केवल चेहरा नहीं, बल्कि सही रणनीति और मजबूत वोट शेयर जरूरी है.

समीकरण पर क्या बोले

साधु यादव ने कहा कि राजद के पास पहले से 33% वोट हैं, जिसे अगर 38% तक ले जाया जाए तो सत्ता में वापसी मुमकिन है. वहीं एनडीए यदि 40-41% वोट पाता है तो उसके लिए सरकार बनाना आसान हो जाएगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

SIR पर क्या बोले

बिहार में चल रही एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया पर भी साधु यादव ने विपक्ष की आलोचना को गलत बताया. उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग की नीति के तहत हो रही है. वर्ष 2003 की मतदाता सूची को आधार बनाया गया है. जिनके पास वैध दस्तावेज हैं उनके नाम सूची में बने रहेंगे और जिनके नहीं हैं उनके नाम हटाए गए हैं. दस्तावेज दिखाने पर नाम दोबारा जोड़े जा सकते हैं.

साधु यादव ने यह भी कहा कि सरकार का मकसद फर्जी और बाहरी लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर करना है. खासकर वे लोग जो दूसरे देशों से आए हैं या फिर प्रवासी मजदूर जो बाहर काम करते हैं लेकिन जिनके पास पहचान से जुड़े जरूरी कागजात नहीं हैं उनके नाम हटाए गए हैं. उन्होंने इस प्रक्रिया को सही और जरूरी बताया, ताकि वोटर लिस्ट सही से बने.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version