चिराग पासवान ने क्या बताया ?
रामविलास पासवान के बेटे, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हाजीपुर से लोकसभा सांसद और केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्कृत उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास के एनडीए में शामिल होने की कहानी एक इंटरव्यू के दौरान बताई. उन्होंने कहा कि उन्हे अपने पिता को एनडीए में शामिल होने के लिए काफी मानना पड़ा.
मैं जहर खा लूंगा, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा
चिराग ने बताया कि एक बार जब उन्होंने अपने पिता कहा कि आप एनडीए में शामिल हो जाए तो उन्होंने कहा कि मैं जहर कहा लूंगा लेकिन कभी भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा. चिराग ने कहा कि पापा के इतने स्ट्रॉंग रिएक्शन के बाद मैं इसके बाद उनसे कुछ नहीं कह पाया.
राहुल गांधी से मिलने का असफल प्रयास
चिराग ने बताया कि एनडीए में शामिल होने से पहले सोनिया गांधी ने राहुल गांधी से मुलाकात कराने की कोशईहस कि. पापा लगभग तीन महीने तक उनसे मुलाकात करने की कोशिश करते रहे लेकिन राहुल गांधी की व्यस्तता के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.
Also Read: महाराष्ट्र में हिन्दी बोलने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट के मुद्दे पर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान
6 प्रधानमंत्रियों के साथ रामविलस ने किया काम
रामविलास पासवान ने अपने 32 वर्षों के लंबे राजनीतिक करियर में कुल 11 चुनाव लड़े, जिनमें से 9 में उन्हें जीत मिली. इस दौरान उन्होंने देश के छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. इन प्रधानमंत्रियों में वी.पी. सिंह, चंद्रशेखर, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी शामिल हैं.