विजय सिन्हा ने क्या कहा ?
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संवैधानिक पदों पर बैठकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं, भ्रम का वातावरण बनाते हैं. उन्हें संविधान पर विश्वास नहीं है. वे लोग ममता बनर्जी के स्वभाव और संस्कारों से ग्रसित हैं.
विपक्ष से पूछा गंभीर सवाल
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि बिहार के लोग वोट दें, इस पर उन्हें एतराज क्यों है? यदि चुनाव आयोग पारदर्शिता और स्वच्छता के साथ मतदाताओं की पहचान करना चाहता है तो इसमें उन्हें (विपक्ष) बेचैनी क्यों हो रही है? क्या वे बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं? हर बिहार का व्यक्ति बिहार को बचाने के लिए मतदान करेगा.
Also Read: ‘सियरा उहे ह, खाली रंग बदलले बा…’ BJP का तेजस्वी के युवा संसद कार्यक्रम पर जोरदार तंज
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशान साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव वातावरण को देख कर बेचैन हैं क्योंकि उन्हें आभास है कि वे चुनाव हार रहे हैं इसलिए वे पहले से ही संवैधानिक संस्था पर आरोप लगा रहे हैं.