Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने नेता मुकेश सहनी को सुझाव दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी को 60 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.
देव ज्योति ने क्या कहा ?
देव ज्योति ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने अपने नेता मुकेश सहनी को सुझाव दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी को 60 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. यह सुझाव हाल ही में वाल्मीकि नगर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिया गया. सीट बंटवारे का अंतिम फैसला महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी मिलकर लेंगे.
मुकेश सहनी बड़े भाई हैं और तेजस्वी यादव छोटे भाई: देव ज्योति
प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक महागठबंधन की समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव जी का सवाल है तो रिश्ता बड़े और छोटे भाई का है. मुकेश सहनी बड़े भाई हैं और तेजस्वी यादव छोटे भाई. दोनों मिलकर फैसला करेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) को संतोषजनक संख्या में सीटें मिलेंगी और ‘इंडिया’ गठबंधन जीतेगा. वीआईपी का बिहार में मजबूत जनाधार है और हमें मुकेश साहनी के चेहरे पर वोट मिलता है.
Also Read: तेजस्वी यादव के सीएम बनने को लेकर RJD का बड़ा दावा, चुनाव आयोग को लेकर कह दी ये बात
मुद्दों को हल करना है लक्ष्य: वीआईपी
देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी कर्पूरी ठाकुर और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. कर्पूरी ठाकुर हमेशा कहते थे कि हिस्सेदारी जनसंख्या के अनुपात में होनी चाहिए. हमारी पार्टी उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य भाजपा को हराना और बिहार को बचाना है. मुद्दा सीटों का नहीं, बल्कि भाजपा को हराने का है. महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को हल करना और बिहार को आगे ले जाना हमारा लक्ष्य है.
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल