Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज और सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर चर्चा में हैं. सोमवार की रात करीब 11 बजे तेज प्रताप ने एक वीडियो ब्लॉग जारी किया, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सैकड़ों लोग ‘तेजू भैया जिंदाबाद’ के लगा रहे थे नारे
वीडियो में तेज प्रताप यादव अपनी गाड़ी में बैठे नजर आते हैं, और उनकी गाड़ी को चारों ओर से सैकड़ों लोग घेर कर ‘तेजू भैया जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं. कैमरे के जरिए वह अपने फॉलोअर्स को दिखाते हैं और कहते हैं- “देखिए यह है टीम तेज प्रताप यादव और हमारे फैन फॉलोअर्स.” इसके बाद वह गाड़ी से बाहर निकलते हैं और फॉलोअर्स से संवाद करते हैं.
“महुआ में इस बार जिताना है ना हमको”
तेज प्रताप ने बताया कि वह इस समय वैशाली जिले के गोरौल में जाम में फंसे हुए हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि एक ओर कांवरियों की भीड़ जा रही है और दूसरी ओर उनका काफिला जाम में रुका हुआ है. जैसे ही लोगों को यह पता चला कि तेज प्रताप यहां हैं, वहां भारी संख्या में समर्थक उमड़ पड़े. तेज प्रताप सेल्फी मोड में वीडियो बनाते हुए समर्थकों से पूछते हैं, “आप लोग कहां से हैं?”, जिस पर भीड़ जवाब देती है- “हम महुआ से हैं.” तेज प्रताप हंसते हुए कहते हैं, “महुआ में इस बार जिताना है ना हमको.”
वीडियो पर कुछ ही घंटों में आए लाखों व्यूज
वीडियो पर कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों ने “वेलकम बैक तेजू भैया” जैसे कमेंट्स कर उनके फिर से सक्रिय होने का स्वागत किया है. दिलचस्प बात यह है कि तेज प्रताप इन दिनों अपने पीले टोपी और गमछे वाले नए चुनावी लुक में नजर आते हैं, जो उन्हें अलग पहचान दे रहा है. हाल ही में उन्होंने ‘टीम तेज प्रताप यादव’ के नाम से नए प्लेटफॉर्म की घोषणा भी की है, जिसके तहत वह युवाओं को चुनावी मंच देने का दावा कर रहे हैं.
बोचहा विधानसभा में किया जन संवाद
इस सोशल मीडिया एक्टिविटी के अलावा तेज प्रताप यादव जमीनी स्तर पर भी सक्रिय हैं. सोमवार देर रात ही वे मुजफ्फरपुर के बोचहा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम किया. उन्होंने इस संवाद की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “मुजफ्फरपुर के बोचहा विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में आए हुए जनता-जनार्दन को संबोधित किया. अब राज्य में सामाजिक न्याय, सामाजिक हक़ और संपूर्ण बदलाव को मजबूत करना है.”
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल