बजट में बड़ी जीत का ”रिटर्न गिफ्ट” देंगे मोदी, इनकम टैक्स पर क्या हो सकता है बजट का रुख
नयी दिल्लीः मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है. पहली बार निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बजट में मोदी सरकार मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दे सकती है. इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 8:33 AM
नयी दिल्लीः मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है. पहली बार निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बजट में मोदी सरकार मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दे सकती है. इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया जा सकता है.
इसके अलावा पांच लाख से आठ लाख रुपये की आय पर 10 फीसदी का टैक्स स्लैब का ऐलान संभव है. बजट से इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदें टैक्सपेयर्स को हैं. क्योंकि, लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट में सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए थोड़ी राहत देते हुए 5 लाख तक की आय वालों के लिए रीबेट का ऐलान किया था. उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में सरकार टैक्सपेयर्स को और बड़ी रियायतें दे सकती है.