World Airline Awards 2022 Latest Updates: कतर एयरवेज को 2022 के एयरलाइन पुरस्कारों में रिकॉर्ड सातवीं बार विश्व की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन चुना गया है. इस आयोजन में भारत की विस्तारा भी एक प्रमुख विजेता थी, जिसने भारत और दक्षिणी एशिया में सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन और भारत व दक्षिणी एशिया में सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन स्टाफ सेवा के लिए दो पुरस्कार जीते. दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ एयरलाइनों में विस्तारा 20 वें स्थान पर है, जबकि एक अन्य भारतीय बजट फ्लायर इंडिगो 45 वें स्थान पर है.
कतर एयरवेज को मिला आठ पुरस्कार
बता दें कि 100 बेस्ट एयरलाइन्स को व्यापक रूप से ‘उड्डयन उद्योग के ऑस्कर’ के रूप में माना जाता है, वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स यूनाइटेड किंगडम स्थित एयरलाइन और एयरपोर्ट रैंकिंग वेबसाइट स्काईट्रैक्स के आयोजकों द्वारा किए गए ग्राहक सर्वेक्षणों पर आधारित हैं. कतर एयरवेज ने सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन पुरस्कार के अलावा आठ और पुरस्कार जीते. इनमें बेस्ट बिजनेस क्लास, बेस्ट बिजनेस क्लास सीट और बेस्ट बिजनेस क्लास लाउंज डाइनिंग शामिल हैं.
अवॉर्ड विस्तारा के लिए वसीयतनामे से कम नहीं
विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने कहा कि इन पुरस्कारों को जीतना हम सभी के लिए अविश्वसनीय रूप से खुशी की बात है, जो हमारे ग्राहकों के हम पर दृढ़ विश्वास की पुष्टि करता है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार विस्तारा के लिए किसी वसीयतनामा से कम नहीं है, जो संचालन और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए वैश्विक मानक स्थापित करता है.
Also Read: पटना से उड़ान भरेंगी विस्तारा समेत टाटा की छह फ्लाइटें, यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा की संभावना
बेस्ट एयरलाइन अवॉर्ड 2022 के विजेता दुनिया की टॉप 20 एयरलाइंस
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.