इस समय अमेजन पर सबसे अधिक बिक रहा यह अश्लील ऐश-ट्रे, जानें क्यों

नयी दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर इन दिनों एक अश्लील ऐश-ट्रे बिक रहा है. सोशल मीडिया पर अमेजन का यह ऐश-ट्रे अपनी अश्लीलता की वजह से तेजी से वायरल हो रहा है. जो इसकी तस्वीर देख रहा है, वह इसकी आलोचना किये बिना नहीं रुक रहा. वास्तव में यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 2:12 PM
feature

नयी दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर इन दिनों एक अश्लील ऐश-ट्रे बिक रहा है. सोशल मीडिया पर अमेजन का यह ऐश-ट्रे अपनी अश्लीलता की वजह से तेजी से वायरल हो रहा है. जो इसकी तस्वीर देख रहा है, वह इसकी आलोचना किये बिना नहीं रुक रहा. वास्तव में यह है ही इतना आपत्तिजनक.

दरअसल, इस एेश-ट्रे की यहां चर्चा यहां इसलिए हो रही है क्योंकि इसमें एक लेटी हुई निर्वस्त्र महिला की आकृति है, जिसने अपनी टांगें फैला रखी हैं.

ऐश-ट्रे पर महिला को जिस तरह से पेश किया गया है, उसे लेकर कई लोगों, खासकर लड़कियों ने सोशल मीडिया पर कड़ी आपत्ति जतायी है.

इस प्रोडक्ट की कीमत 4,249 रुपये है. जहां अमेजन ने इस ऐश ट्रे को क्रिएटिव और डेकोरेटिव बताया है, वहीं इसे भारतीय संस्कृति पर प्रहार माना जा रहा है.

अमेजन के इस क्रिएटिव और डेकोरेटिव ऐश ट्रे के बारे में अपने फेसबुक वॉल पर श्वेता यादव लिखती हैं कि यह वाहियात सोच का एक और नमूनाहै. श्वेता लिखती हैं, एकबारगी इस ऐश ट्रे की तस्वीर आपको वाहियात लग सकती है.

यह ऐश-ट्रे आपका प्यारा अमेजन डॉट इन बेच रहा हैऔर वह भी पूरी बेशर्मी से. यह तस्वीर मुझे शिल्पी शिल्पी की वाल से मिली. एक बार मन हिचका थोड़ी शर्म भी आयी, सोचा देखकर अनदेखा कर दूं, लेकिन कर नहीं सकी तो नतीजन लिख रही हूं.

श्वेता आगे लिखती हैं, अब सोचिये कितनी घटिया मानसिकता होगी उस आदमी की जिसने स्त्री की योनि में सिगरेट बुझाने की सोची? उसकी कुंठा का अंदाजा लगाइये.

क्या वह उस बलात्कारी की सोच से जरा भी अलग है जो रेप करने के बाद किसी महिला की योनि में रॉड घुसेड़ देता है? उसकी सोच उस आदमी से या सड़क चलते मनचले से कितनी अलग है, जो सड़क चलती लड़कियों को कपड़े के ऊपर से भी चीर-फाड़ कर रख देते हैं और लड़की को बराबर यह एहसास दिला जाते हैं कि आखिर वह घर से बाहर निकली ही क्यों?

श्वेता ने लिखा है, अब अमेजन से अगर कोई डेटा मिले तो वह भी निकलवाइए. यकीन मानिए अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला ऐश ट्रे निकले तो मुझे बहुत आश्चर्य नहीं होगा. अब इतना कह दिया तो लगे हाथ एक बात और भी बता दूं.

ट्रे का दाम देख लीजिये, आपको अंदाजा हो जायेगा कि इसे खरीदने वाले कौन होंगे? सबसे महत्वपूर्ण बात अमेजन पूरे शान से इसे खुलेआम बेच रहा है. कोफ्त होती जा रही है इस दुनिया से. यह समाज औरतों के प्रति मानसिक बीमारों का है. आप मानें या नहीं, पर हकीकत यही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version