नयी दिल्लीः रिलायंस कम्युनिकेशन के मालिक अनिल अंबानी के बाद टेलीकाॅम सेक्टर के एक अन्य सर्विस प्रोवाइडर कंपनी आइडिया सेल्युलर के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की जियो पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कंपनी रिलायंस जियो के फ्री डेटा और कॉलिंग ऑफर को दूरसंचार क्षेत्र में ‘अभूतपूर्व व्यवधान’ पैदा करने वाला बताया है. इसके साथ ही, उन्होंने उम्मीद भी जतायी कि वित्त वर्ष 2017-18 में टेलीकॉम सेक्टर वृद्धि के रास्ते पर लौट आयेगा. आइडिया सेल्युलर के शेयरधारकों को लिखे एक चिट्ठी में जियो का नाम लिए बगैर बिड़ला ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में दूरसंचार उद्योग की सालाना आय में 2 फीसदी की गिरावट आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें