इस सुविधा के शुरू हाेने से अब आयकर नोटिस पानेवाले कर दाताओं को विभिन्न दस्तावेज लेकर आयकर दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. बल्कि, वह नोटिस का जवाब अपने घरों, दफ्तरों इत्यादि से अपलोड कर सकेंगे. अधिकारी ने कहा कि यह हमारा कर विभाग को करदाता हितैषी बनाने की दिशा में एक और कदम है.
करदाताओं को भेजे गये नोटिसों के बारे में संपर्क करने के लिए विभाग जल्द ही एक एसएमएस सेवा भी शुरू करेगा. एक बार यह सेवा शुरू होने के बाद करदाताओं को भेजे गये नोटिस की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेगी, जिसमें मांगे गये संबंधित दस्तावेजों का भी ब्योरा होगा. करदाता इसके बाद ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर करदाता नोटिस का जवाब देने में सक्षम होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.