नयी दिल्ली : स्पोर्ट मोटरसाइकिल बनाने वाली इटली की प्रमुख कंपनी डुकाती ने मॉन्सटर 797 और मल्टीस्टाडा 950 को भारत में पेश किया है. इनकी दिल्ली के शोरुम में कीमत क्रमश: 7.77 लाख और 12.6 लाख रुपये है.यह दो मॉडल उन पांच नये मॉडलों में से हैं जिन्हें कंपनी की इस साल भारत में पेश करने की योजना है.
संबंधित खबर
और खबरें