ये भी पढ़ें… पूर्व कर्मी सोशल मीडिया पर एयर इंडिया के खिलाफ लिखेंगे तो बंद हो जायेगा मिलने वाले लाभ
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल सार्वजनिक क्षेत्र की इस विमानन कंपनी में विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी. इसके तौर तरीकों पर विचार के लिए मंत्रियों का एक समय बनाया जायेगा.
इंडिगो ने कहा है कि वह एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालन व इसकी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदने में रुचि रखेगी. इंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष ने पत्र में कहा है- अगर यह संभव नहीं होता है तो वह एयर इंडिया के घरेलू परिचालन सहित समूचे परिचालन को खरीदना चाहेगी.
अधिकारियों ने कहा है कि नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को यह पत्र कल के मंत्रिमंडलीय फैसले के बाद भेजा गया है. नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया, अनेक अन्य निजी कंपनियों ने हमसे संपर्क किया था. लेकिन वह सब अनौचारिक बातें थीं. केवल इंडिगो न ही औपचारिक ईओआई पेश की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.