#Impact_GST: टाटा मोटर्स ने सवारी गाड़ियों के दाम में की 2.17 लाख तक की भारी कटौती

नयी दिल्लीः देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का लाभ पहुंचाते हुए अपने यात्री वाहनों के दाम 2.17 लाख रुपये तक की भारी कटौती करने की घोषणा की है. टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यावसाय इकाई के अध्यक्ष मयंक पारिक ने एक वक्तव्य में कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 2:59 PM
feature

नयी दिल्लीः देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का लाभ पहुंचाते हुए अपने यात्री वाहनों के दाम 2.17 लाख रुपये तक की भारी कटौती करने की घोषणा की है. टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यावसाय इकाई के अध्यक्ष मयंक पारिक ने एक वक्तव्य में कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद हमने पूरा लाभ अपने ग्राहकों को पहुंचाने का फैसला किया है. हम अपने यात्री वाहनों पर 12 फीसदी तक दाम कम कर रहे हैं. यह राशि 3,300 रपये से लेकर 2,17,000 रपये तक होगी जो कि विभिन्न वाहन मॉडल पर आधारित होगी.

इस खबर को भी पढ़ेंः लांच हुआ होंडा का सबसे सस्ता स्कूटर Honda Cliq, जानें इसके जानदार फीचर्स

उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू करके पूरे देश में एक समान कर लागू करने के लिये कंपनी केंद्र सरकार के प्रयासों का तहेदिल से स्वागत करती है. पारिक ने कहा कि इससे देश में कारोबार सुगमता बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था विशेषकर आॅटोमोबाइल उद्योग में एक नयी शुरुआत होगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी मंंगलवार को एसयूवी सहित अपने वाहनों के दाम में 6.9 फीसदी तक कटौती करने की घोषणा की. कंपनी ने अपने छोटे वाणिज्यिक वाहनों के दाम में भी कमी की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version