नयी दिल्ली: फ्लिपकार्ट आैर स्नैपडील सौदा इसी हफ्ते परवान चढ़ सकता है. फ्लिपकार्ट स्नैपडील को खरीदने के लिए अगले कुछ दिनों में संशोधित पेशकश कर सकता है. इससे पहले स्नैपडील के निदेशक मंडल ने 85 करोड़ डाॅलर के उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नयी पेशकश एक अरब डाॅलर के आसपास होने की संभावना है. संकट में फंसी ई-काॅमर्स बाजार स्थल स्नैपडील के अधिग्रहण के लिए शुरुआत में यही मांग की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें