प्रभु ने कोंकण क्षेत्र में खराब कनेक्टिविटी को लेकर दूरसंचार मंत्री को लिखा पत्र

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सिंधुदुर्ग जिले सहित कोंकण क्षेत्र में टेलीफोन की खराब कनेक्टिविटी की समस्या पर दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा का ध्यान आकर्षित किया है.... महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिला निवासी प्रभु इस समय आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं. सिन्हा को हाल में लिखे पत्र में रेल मंत्री ने क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 1:37 PM
feature

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सिंधुदुर्ग जिले सहित कोंकण क्षेत्र में टेलीफोन की खराब कनेक्टिविटी की समस्या पर दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा का ध्यान आकर्षित किया है.

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिला निवासी प्रभु इस समय आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं. सिन्हा को हाल में लिखे पत्र में रेल मंत्री ने क्षेत्र में खराब बुनियादी सुविधाओं, कर्मचारियों की कमी तथा बारिश और आंधी के बाद सेवाओं में लगातार व्यावधान आने का उल्लेख किया है.

प्रभु ने लिखा है, मैं टेलीफोन कनेक्टिविटी के सिलसिले में सिंधुदुर्ग जिले सहित कोंकण क्षेत्र के निवासियों के समक्ष आ रही समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं.

गौरतलब है कि सिन्हा रेल राज्य मंत्री भी हैं. उन्होंने नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) और बेस ट्रान्सीवर स्टेशन (बीटीएस) सहित कर्मचारियों की कमी, बुनियादी सुविधाओं को उन्नत करने की जरूरत संबंधी समस्याओं का उल्लेख किया है.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि कर्मचारियों की कमी के कारण सेवाओं को फिर से बहाल करने बड़ी चुनौती बन जाती है. सिंधुदुर्ग की भौगोलिक स्थिति को ‘अद्वितीय’ करार देते हुए प्रभु ने कहा, वास्तव में सिंधुदुर्ग जिले के पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में मोबाइल की कनेक्टिविटी बहुत खराब है.

समस्या का एक स्थायी समाधान चाहते हुए उन्होंने क्षेत्र में अतिरिक्त बुनियादी सुविधाओं और वर्तमान सुविधाओं को उन्नत करने की मांग की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version