सोशल : अब अंबानी का जियो फोन, लोग बोले- Mukesh Ambani Invented ₹0, जय हो…
मुंबई : जियो 4जी लॉन्च कर दूरसंचार सेक्टर में धमाका करनेवाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अब कम आय वर्ग वाले उपभोक्ताओं के लिए ‘जियो 4जी फोन ‘ पेश करने का एलान किया है. अंबानी ने इसे जीयो इंटेलिजेंट फोन नाम देते हुए कहा कि यह देश में टूजी फीचर फोन के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 10:12 AM
मुंबई : जियो 4जी लॉन्च कर दूरसंचार सेक्टर में धमाका करनेवाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अब कम आय वर्ग वाले उपभोक्ताओं के लिए ‘जियो 4जी फोन ‘ पेश करने का एलान किया है. अंबानी ने इसे जीयो इंटेलिजेंट फोन नाम देते हुए कहा कि यह देश में टूजी फीचर फोन के युग का अंत कर देगा. इसमें लाइफ टाइम कॉलिंग फ्री होगी. ग्राहक के लिए इस फोन की प्रभावी लागत ‘शून्य ‘ होगी. 1, 500 रुपये की राशि जमानत के रूप में जमा करवा कर यह फोन खरीदा जा सकता है. तीन साल बाद फोन लौटाने पर पूरी राशि लौटा दी जायेगी. जियो फोन के लिए पहले बुकिंग करवानी होगी. जियो के ग्राहकों के लिए 4जी फोन पर वायस कॉल हमेशा मुफ्त रहेंगी, वहीं, 153 रुपये के मासिक शुल्क वाले पैकेज में अनलिमिटेड डेटा की पेशकश की जायेगी.
अंबानी ने शुक्रवार को आरआइएल की 40वीं वार्षिक आम बैठक में देश के 50 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करनेवालों को जियो फोन उपलब्ध कराने का वादा किया. इस अवसर पर अपने जुड़वां बच्चों आकाश व इशा को भी कंपनी के मंच पर पेश किया. बच्चों ने इस मौके पर जियो फोन की खूबियों के बारे में बताया. इसमें वॉयस कमांड पर कॉल करने व संदेश भेजने की सुविधा होगी. साथ ही इंटरनेट सर्फिंग व वीडियो सहित टीवी पर सामग्री देखने के लिए केबल भी उपलब्ध होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.