टाटा मोटर्स में 32 बैठकों के बावजूद अभी तक नहीं हो पाया वेज रिवीजन

रांची/जमशेदपुरः टाटा मोटर्स में कर्मचारियों का वेज रिविजन के लिए एक अप्रैल, 2016 से अब तक करीब 32 बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं. इसके बावजूद अभी तक यहां के कर्मचारियों की तनख्वाह तय नहीं की जा सकी है. आलम यह कि कंपनी के कर्मचारियों की तनख्वाह तय करने के लिए बुधवार से एक बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 8:16 AM
an image

रांची/जमशेदपुरः टाटा मोटर्स में कर्मचारियों का वेज रिविजन के लिए एक अप्रैल, 2016 से अब तक करीब 32 बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं. इसके बावजूद अभी तक यहां के कर्मचारियों की तनख्वाह तय नहीं की जा सकी है. आलम यह कि कंपनी के कर्मचारियों की तनख्वाह तय करने के लिए बुधवार से एक बार फिर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि पिछले साल एक अप्रैल को टाटा मोटर्स लिमिटेड एंड ड्राइवलाइन यूनियन आैर कंपनी के प्रबंधन के साथ वेज रिवीजन का समझौता हुआ था, जो अभी तक लंबित पड़ा हुआ है.

इस खबर को भी पढ़ेंः टाटा मोटर्स: यूनियन ने रखा फॉर्मूला तय करने का प्रस्ताव, 20 % बोनस की मांग रखी

कंपनी की यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि वेज रिवीजन को लेकर बुधवार को यूनियन के अधिकारियों आैर कंपनी के प्रबंधन के साथ एक बार फिर बैठकों का दौर शुरू हुआ है. उनका कहना है कि बुधवार को टीएमएल एंड ड्राइवलाइन यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते आैर महासचिव आरके सिंह के साथ दलमा गेस्ट हाउस में बैठक की गयी. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में कंपनी प्रबंधन आैर यूनियन के बीच कर्इ मसलों पर आपसी सहमति बन गयी है. इस बैठक में कंपनी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख दीपक कुमार मौजूद थे.

इस खबर को भी पढ़ेंः टाटा मोटर्स में ‘बॉसगिरी’ का जमाना खत्म : समाप्त किये गये 10,000 पदनाम

इसके साथ ही, बताया यह भी जा रहा है कि वेज रिवीजन को लेकर गुरुवार को भी करीब 11 बजे कंपनी प्रबंधन आैर यूनियन के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. इसमें वेज रिवीजन को लेकर कंपनी आैर यूनियन के बीच एक बार फिर समझौता हो सकता है. हालांकि, पे ग्रेड को लेकर इसके पहले करीब 32 बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं. वेज रिवीजन को लेकर हालांकि कंपनी आैर यूनियन के बीच गतिरोध अब भी जारी है.

कहा यह भी जा रहा है कि यूनियन के बीच अंतरिम वेज रिवीजन को लेकर समझौता हो सकता है. गुरुवार की बैठक में इसी बात को लेकर सहमति बनाने का प्रयास किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version