नयी दिल्लीः रिलायंस जियो की आेर से धमाके पर धमाका आॅफर पेश किये जाने का असर देश की दूरसंचार कंपनियों की आय आैर कारोबार पर साफ तौर पर दिखने लगा है. इसी का नतीजा है कि इस क्षेत्र की ज्यादातर दिग्गज कंपनियों को कर्ज के भार के साथ ही आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी आइडिया सेलुलर को लगातार तीसरी तिमाही में अप्रैल-जून तिमाही में 816 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है. गौरतलब है कि सितंबर, 2016 से जियो ने ऑपरेशन शुरू किया है, तभी से आइडिया घाटे में चल रही है. अप्रैल-जून 2016 में इसे 217 करोड़ का मुनाफा हुआ था. इस वर्ष जनवरी-मार्च में कंपनी 325.6 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें