इसे भी पढ़ेंः मनी लांड्रिंग का मामला दायर करना ED के अधिकार क्षेत्र में नहीं : सहारा
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के दो अलग-अलग नोटिस के अनुसार, कारोबारी सदस्यों को संशोधित पीएमएल नियमों के अनुपालन के संदर्भ में अपनी तैयारी के बारे में रिपोर्ट देना है. साथ ही, अगर कोई मुद्दा है, तो वे उसके बारे में भी जानकारी देंगे. इसके तहत जहां कारोबारी सदस्यों को अपनी तैयारी के बारे में 23 अगस्त तक रिपोर्ट देनी है. वहीं, क्लीयरिंग सदस्यों तथा कस्टोडियन को 25 अगस्त तक रिपोर्ट देनी है.
बीएसई ने एक अन्य नोटिस में कहा कि मनी लांड्रिंग निरोधक (रिकाॅर्ड का रखरखाव) नियम, 2005 को संशोधित किया गया है. इसके तहत ग्राहकों के आधार के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है. दोनों नोटिस पिछले सप्ताह जारी किये गये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.