नयी दिल्ली : अपने बयानों और फैसले से हमेशा सुर्खियों में रहे रघुराम राजन की किताब अगले महीने लांच होने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि इस किताब में रघुराम राजन और सरकार के बीच संबंधों का जिक्र है. किताब का शीर्षक है, I Do what I DO है, ‘यानि मुझे जो करना होता है, वही करता हूं’ है . इस किताब का विमोचन चेन्नई में पांच सिंतबर, दिल्ली में 7 सितंबर, और 8 सितंबर को मुंबई में होगी. यह किताब भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के पद से इस्तीफा देने के बाद ठीक एक साल बाद आ रही है. रघुराम राजन की गिनती दुनियाभर के प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों में होती है.
संबंधित खबर
और खबरें