स्टॉक एक्सचेंज ने अपने सीईओ आशीष चौहान का कार्यकाल पांच साल बढ़ाया

नयी दिल्ली : बंबई शेयर बाजार के निदेशक मंडल ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी )सीईओ) आशीष चौहान के लिए पांच साल के और कार्यकाल की मंजूरी दे दी है. चौहान को बीएसई की स्थिति में सुधार लाने और बेहद सफल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) और मजबूत कारोबारी विस्तार का श्रेय जाता है.... चौहान 2009 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 5:43 PM
an image

नयी दिल्ली : बंबई शेयर बाजार के निदेशक मंडल ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी )सीईओ) आशीष चौहान के लिए पांच साल के और कार्यकाल की मंजूरी दे दी है. चौहान को बीएसई की स्थिति में सुधार लाने और बेहद सफल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) और मजबूत कारोबारी विस्तार का श्रेय जाता है.

चौहान 2009 में बीएसई के डिप्टी सीईओ बने थे. उन्हें 2 नवंबर, 2012 को पांच साल के लिए बीएसई का प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बनाया गया था. इससे पहले इसी महीने हुई बैठक में एक्सचेंज के निदेशक मंडल ने 2 नवंबर, 2017 से एक नवंबर, 2022 तक पांच साल के लिए चौहान के बीएसई के प्रबंध निदेशक व सीईओ पद पर पुन: नियुक्ति को मंजूरी दी थी.

इसे भी पढ़ें : ज्योतिष : बाजार में मंदी, पर शेयर बाजार में होगी तेजी….. जानिए कैसे?

इसके लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की मंजूरी लेनी होगी. इसके अलावा आगामी सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की भी मंजूरी लेनी होगी. चौहान नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) के संस्थापक सदस्यों की टीम में भी थे. वह 1992 से 2000 तक एनएसई में रहे थे.

वर्ष 2000 से 2009 वह रिलायंस समूह के प्रेसिडेंट एवं मुख्य सूचना अधिकारी रह चुके हैं. वह शुरुआती वर्षों में आईपीएल क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस के सीईओ भी रहे थे. बीएसई में उन्हें एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज की स्थिति सुधारने और उसे दुनिया का सबसे तेज एक्सचेंज बनाने का श्रेय जाता है.

इसे भी पढ़ें : विदेशी पूंजी प्रवाह, अच्छे तिमाही नतीजों की उम्मीद में शेयर बाजार नयी ऊंचाइयों पर

बीएसई में सौदे के आॅर्डर पर प्रतिक्रिया का समय घट कर छह माइक्रोसेकेंड से भी कम रह गया है. चौहान के पास आईआईटी बंबई से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक तथा आईआईएम कोलकाता से पीजीडीएम की डिग्री है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version