नयी दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में अरविंद पनगढ़िया का आज आखिरी दिन है. जनवरी 2015 में उन्हें नीति आयोग का पहला उपाध्यक्ष बनाया गया था. नीति आयोग को सक्रिय संस्था बनाने में अरविंद पनगढ़िया की अहम भूमिका रही. योजना आयोग के उलट नीति आयोग को पनगढ़िया ने प्रोफेशनल अंदाज दिया. बाहर से नये एक्सपर्ट जोड़े. पिछले दो साल में नीति आयोग की छवि एक बेहतरीन इनपुट व प्लानिंग एजेंसी के रूप में रही. नीति आयोग द्वारा जारी ‘एक्शन प्लान’ की काफी तारीफ की गयी. इस एक्शन प्लान में न सिर्फ भारत के अर्थव्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का जिक्र है बल्कि उनके समाधान को लेकर भी सुझाव दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें