Punjab National Bank ने चुनिंदा कर्जों पर घटायी 0.25 फीसदी ब्याज दर

नयी दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि के कर्जों पर धन की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में गुरुवार को 0.25 फीसदी तक कटौती की घोषणा की है. संशोधित दरें शुक्रवार से लागू हो जायेंगी. सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने इसके साथ ही अपनी आधार दर को भी 0.20 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 9:34 PM
an image

नयी दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि के कर्जों पर धन की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में गुरुवार को 0.25 फीसदी तक कटौती की घोषणा की है. संशोधित दरें शुक्रवार से लागू हो जायेंगी. सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने इसके साथ ही अपनी आधार दर को भी 0.20 फीसदी घटाकर 9.15 फीसदी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक ने ब्याज दरों में संशोधन किया

पीएनबी की ओर से शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी के अनुसार, बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित उधारी दर एमसीएलआर में 0.20-0.25 फीसदी कटौती की है, जो एक सितंबर 2017 से प्रभावी होगी. इसके तहत बैंक ने एक दिन के उधार के लिए एमसीएलआर को 0.25 फीसदी घटाकर 7.75 फीसदी कर दिया है.

इसी तरह बैंक ने एक महीने, तीन महीने व छह महीने की परिपक्वता अवधि एमसीएलआर को 0.20 फीसदी घटाकर क्रमश: 7.90 फीसदी, 8 फीसदी व 8.10 फीसदी किया है. इसने एक साल, तीन साल व पांच साल की अवधि के कर्जों के लिए एमसीएलआर को 0.20 फीसदी घटाकर क्रमश: 8.15 फीसदी, 8.30 फीसदी व 8.45 फीसदी किया है. देश के अन्य बैंकों ने अप्रैल, 2016 से एमसीएलआर प्रणाली को अपनाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version