राजीव कुमार ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली : जाने माने अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने आज नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने अरविंद पनगढिया का स्थान लिया है. पनगढिया शिक्षा के क्षेत्र में अपना काम जारी रखने के लिये अमेरिका लौट रहे हैं. नीति आयोग में कल उनका अंतिम कार्यदिवस था. राजीव कुमार सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 1:14 PM
an image

नयी दिल्ली : जाने माने अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने आज नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने अरविंद पनगढिया का स्थान लिया है. पनगढिया शिक्षा के क्षेत्र में अपना काम जारी रखने के लिये अमेरिका लौट रहे हैं. नीति आयोग में कल उनका अंतिम कार्यदिवस था. राजीव कुमार सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च के वरिष्ठ सहयोगी रह चुके हैं. उन्होंने आक्सफोर्ड से अर्थशास्त्र में डी-फिल और लखनउ विश्वविद्यालय से पीएचडी की है. इससे पहले उन्होंने देश के प्रमुख उद्योग मंडल फिक्की के महासचिव के तौर पर भी काम किया है. वह वर्ष 2006 से 2008 के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं. कुमार एक अन्य उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के मुख्य अर्थशास्त्री और एशियाई विकास बैंक, वित्त मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं

डॉक्टर राजीव कुमार ने पदभार संभालते ही कहा कि नीति आयोग ऐसा प्लेटफार्म है, जहां सभी शेयरधारक एक साथ मिलकर काम कर पायेंगे. नीति आयोग ‘आउट ऑफ बॉक्स’ आइडिया जेनरेट करने की कोशिश की गयी है. रोजगार, उद्यमिता, कृषि, स्वास्थ्य और पोषण को जनआंदोलन बनाना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version