मुंबई : नि:शुल्क डाटा ऑफर के बल पर आम लोगों तक इंटरनेट की पहुंच आसान बनाने वाली दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी रिलायंस जियो ने मात्र एक साल के अंदर कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. जियो ने पांच सितंबर 2016 को दूरसंचार क्षेत्र में एंट्री की थी.
कंपनी के सब्सक्राइबर हर माह 165 करोड़ घंटे का हाई-स्पीड वीडियो देखते हैं, जिसके कारण जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल वीडियो नेटवर्क बना है. कंपनी ने नए 4जी एलटीई टेक्नोलॉजी के लिए पूरा इकोसिस्टम तैयार किया, जिससे जियो दो लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप बनी.
कंपनी का दावा है कि उसका नेटवर्क देश की 75 फीसदी से अधिक आबादी को कवर करता है और अगले एक साल में देश की 99 फीसदी आबादी उसकी सेवा इस्तेमाल करेगी. आपको बता दें कि जियो फ्री में ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल उपलब्ध कराता है और अनलिमिटेड डाटा भी देता है. यही कारण है कि युवाओं का रुझान इसकी ओर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.