इस खबर को भी पढ़ें: रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने खोला राज, नोटबंदी के नुकसान पर सरकार को पहले ही किया था आगाह
आरबीआई के पूर्व गवर्नर राजन ने कहा कि अपार संभावनाओं से संपन्न भारत आगे बहुत कुछ कर सकता है, लेकिन उसे आत्मसंतुष्टि से बचना होगा. अपनी किताब के विमोचन के सिलसिले में यहां एक कार्यक्रम में राजन ने कहा कि यह धारणा कि हम हर जगह कहें कि हम श्रेष्ठ हैं और हमारे जैसा कोई नहीं है. पहली बात तो यह सत्य नहीं है. भारत में भारी संभावनाएं हैं और आने वाले वर्षों में हम और बहुत कुछ कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि यह भरोसा रखें कि हम यह कर सकते हैं. चलो यह कर दिखायें, लेकिन इसका गर्व हासिल करने के बाद ही किया जाये. उससे पहले ज्यादा आत्मसंतुष्टि में नहीं पड़ें. इसके साथ ही, राजन ने वृद्धि के मामले में चीन के साथ तुलना को लेकर एक तरह से सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा इस मामले में तकलीफदेह सवालों का सामना करने से यही अच्छा है कि हम कम से कम वादे करते हुए अधिक से अधिक हासिल करें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.