Mi A1 के बाद Xiaomi के साथ मिलकर भारत में आैर एंड्राॅयड वन स्मार्टफोन लायेगी Google

नयी दिल्लीः प्रमुख इंटरनेट कंपनी गूगल भारत में किफायती स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘गूगल वन ‘ को नये सिरे से खड़ा कर रही है. कंपनी ने इसकी शुरुआत चीन की कंपनी शियोमी के साथ मिलकर की है, जिसके नये हैंडसैट मी ए1 में एंड्रायड वन आपरेटिंग सिस्टम है. कंपनी आने वाले दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 8:26 PM
an image

नयी दिल्लीः प्रमुख इंटरनेट कंपनी गूगल भारत में किफायती स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘गूगल वन ‘ को नये सिरे से खड़ा कर रही है. कंपनी ने इसकी शुरुआत चीन की कंपनी शियोमी के साथ मिलकर की है, जिसके नये हैंडसैट मी ए1 में एंड्रायड वन आपरेटिंग सिस्टम है. कंपनी आने वाले दिनों में इस पहल के तहत और भी फोन पेश करेगी.

इसे भी पढ़ेंः Xiaomi Mi A1 भारत में लांच, यहां जानें इसके Features, Offers, Price…!

गूगल के निदेशक (एंड्रायड भागीदारी कार्यक्रम) जॉन गोल्ड का कहना है कि कंपनी आने वाले दिनों में विभिन्न मोबाइल कंपनियों के साथ अलग-अलग कीमत वाले एंड्रायड वन आधारित स्मार्टफोन पेश करेगी. कंपनी इसके लिए विभिन्न मोबाइल विनिर्माता कंपनियों के साथ काम कर रही है और सबसे बड़ी बात यह कि इस बार इस योजना को शुरुआती फोन तक सीमित नहीं रखा जायेगा. गोल्ड ने कहा कि आने वाले दिनों में हम भारत सहित अन्य दुनिया भर में एंड्रायड वन ओएस से चलने वाले मोबाइल फोन पेश करेंगे.

सुंदर पिचार्इ ने शुरू की थी एंड्राॅयड वन की शुरुआत

एंड्राॅयड वन की शुरुआत गूगल के तत्कालीन उत्पाद प्रमुख सुंदर पिचाई ने की थी. इस योजना का उद्देश्य भारत सहित अन्य उदीयमान बाजारों में ग्राहकों अपेक्षाकृत किफायती दाम में एंड्राॅयड ओएस से चलने वाला शुरुआती स्मार्टफोन उपलब्ध कराना है. इसके तहत गूगल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों से गठजोड़ करती है. इसमें हार्डवेयर मोबाइल कंपनी का होता है, जबकि गूगल अपना आपरेटिंग सिस्टम व अन्य साॅफ्टवेयर फीचर आदि उपलब्ध कराती है.

2014 में पहली बार माइक्रोमैक्स, कार्बन आैर स्पाइस के साथ उतारा था मोबाइल फोन

गूगल ने सितंबर, 2014 में भारत में माइक्रोमैक्स, कार्बन व स्पाइस के साथ मिलकर मोबाइल फोन पेश किये, जिनकी औसत कीमत 6500 रुपये से कम ही थी. एंड्राॅयड वन आधारित फोन पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश नेपाल सहित लगभग दो दर्जन देशों में उपलब्ध कराये गये. हालांकि, कुछ समय बाद ही कंपनी के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को भारत में एक तरह से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. ऐसी भी अटकलें थीं कि शायद कंपनी अब इस पर आगे काम नहीं करे, लेकिन मंगलवार को अचानक ही शियोमी के साथ गठजोड़ कर कंपनी ने एंड्रायड वन को फिर से चर्चा में ला दिया.

चुपचाप इस योजना पर काम कर रही है गूगल

हालांकि, जॉन गोल्ड ने कहा कि कंपनी कभी भी इस योजना से पीछे नहीं हटी और न ही इसे दोबारा लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह फिर से शुरू करने जैसा नहीं है. हम कई साल से इस दिशा में काम कर रहे थे, लेकिन चुपचाप. गोल्ड ने यह भी स्वीकार किया कि शुरुआती चरण में ग्राहकों ने एंड्राॅयड वन फोनों के प्रति अधिक उत्साह ‘नहीं ‘ दिखाया. उन्होंने कहा कि आज की तुलना में तब यह शायद गलत समय पर गलत पहल थी. गोल्ड ने कहा कि एंड्राॅयड वन के तहत अभी किसी कीमत दायरे पर विशेष ध्यान केंद्रित नहीं किया जायेगा यानी कोशिश यही रहेगी कि मध्यम दर्जे तक हर कीमत वाले फोन लाये जायें. शियोमी ने मंगलवार को जो फोन पेश किया, उसकी कीमत 14,999 रुपये है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version