मुंबई : एचडीएफसी बैंक देश के प्रमुख 50 ब्रांडों की रैकिंग में लगातार चौथे साल शीर्ष पर रहा है जबकि नई कंपनी रिलायंस जियो का इस सूची में 11वां स्थान है. शोध कंपनी कैंटर मिलवार्ड ब्राउन की ब्रांडजेड टॉप-50 मोस्ट वैल्यूएबल इंडियन ब्रांड्स-2017 सूची में कहा गया है कि एचडीएफसी ने 2014 से लगातार अपने ब्रांड मूल्य में इजाफा किया है और अपनी सेवाओं को बेहतर करने पर ध्यान दिया है. इसमें कहा गया है कि निजी क्षेत्र के इस बैंक का ब्रांड मूल्य 2014 के 9.8 अरब डॉलर से बढ़कर 18 अरब डॉलर हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें