अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मूड बना रहे हैं तो थोड़ा दिन और रुक जाये. ई कामर्स कंपनियों के बीच ऑफर्स की जंग में आपको लाभ मिल सकता है. दरअसल त्यौहारों के मौसम में फ्लिपकार्ट और अमेजन ने छूट की घोषणा की है. अमेजन ने तो 500 से ज्यादा स्मार्टफोन में ऑफर्स देने की बात कही है. जिन मोबाइल में छूट की बात कही गयी है. उनमें आइफोन, जिओमी, सैमसंग, ऑनर, एलजी, कूलपैड, ब्लैकबेरी, माइक्रोमैक्स, नोकिया और मोटोरोला शामिल है. स्मार्टफोन में 40 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. अमेजन का यह ऑफर 21- 24 सितंबर तक पांच दिनों तक चलेगा.दोपहर 12 बजे से ही इस महासेल का लाभ ले सकेंगे
संबंधित खबर
और खबरें