नयी दिल्ली : देश के मोबाइल पेमेंट एप बाजार में अब गूगल कंपनी ने भी दस्तक दे दी है.गूगल प्ले ल्टोर व एपल एप स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. भीम एप की तरह ही तेज भी हर बैंक अकाउंट धारक के साथ काम करेगा. तेज में व्यवसायियों के लिए अलग से बिजनेस एप दिया गया है, इसके सहारे कारोबारी ग्राहकों से पैसे ले पायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें