भीम और गूगल के तेज एप से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा लाभ
नयी दि्ल्ली :गूगल ने कल भारत में डिजिटल पेमेंट सर्विस ‘तेज की लांचिग की. डिजिटल पेमेंट मार्केट में भीम एप पहले से ही मौजूद है. कल गूगल की इस लांचिग के बाद देश में डि़जिटल पेमेंट मार्केट में तेजी का अनुमान है. डिजिटल पेमेंट सर्विस में लगातार हो रही वृद्धि का सबसे ज्यादा फायदा देश […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 8:33 AM
नयी दि्ल्ली :गूगल ने कल भारत में डिजिटल पेमेंट सर्विस ‘तेज की लांचिग की. डिजिटल पेमेंट मार्केट में भीम एप पहले से ही मौजूद है. कल गूगल की इस लांचिग के बाद देश में डि़जिटल पेमेंट मार्केट में तेजी का अनुमान है. डिजिटल पेमेंट सर्विस में लगातार हो रही वृद्धि का सबसे ज्यादा फायदा देश के दूरदराज इलाकों को हो सकता हैं. खासतौर से उन इलाकों में जहां बैंकों के परिचालन लागत नहीं निकल पाता है.
विशेषज्ञों की माने तो देश के सुदूर इलाकों में बैंकिग सुविधा अभी तक फैल नहीं पायी हैं, क्योंकि वहां कम आबादी और निम्न आय वर्ग के बीच बैंकों के परिचालन लागत को निकाल पाना आसान नहीं होता.बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद बैंकिंग सर्विस अभिजात वर्ग से निकलकर आम आदमी तक पहुंचा था लेकिन अब भी देश के सभी हिस्से में यह सामान्य रूप से उपलब्ध नहीं है. अर्थाशास्त्रियों के मुताबिक बैंकिंग सुविधा सुलभ बनाने में पेमेंट एप बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.