इसे भी पढ़ें : बढ़ायी गयी जुलार्इ-अगस्त का GST रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख
वित्त मंत्री ने कहा कि बुधवार को अगस्त महीने का कर भुगतान करने का अंतिम दिन है. पिछली रात तक महज 25 फीसदी लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है. 75 फीसदी अंतिम दिन का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि नेटवर्क पर मंगलवार रात तक रिटर्न दाखिल करने में कोई समस्या नहीं आ रही थी, लेकिन जब 75 फीसदी शेष लोग एक ही दिन पोर्टल पर टूट पड़ेंगे, तब समस्या होगी.
उन्होंने कहा कि इसीलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि वे पहले ही रिटर्न दाखिल कर दें. यह उनके ही हित में है. जेटली ने कहा कि कंपनियों को भुगतान किये जाने वाले करों के बारे में विस्तृत जानकारी होती है. उन्हें अगले महीने की 14-15 तारीख तक रिटर्न दाखिल करना शुरू कर देना चाहिए, ताकि उन्हें जीएसटी नेटवर्क पर आसानी हो.
उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद ने नेटवर्क का बोझ हल्का करने के लिए कंपनियों को शुरुआती रिटर्न जीएसटीआर-3बी फॉर्म में दिसंबर तक दाखिल करने की स्वीकृति दी है. जीएसटी शुरु होने के पहले छह माह के दौरान कारोबारियों को यह सुविधा दी गयी है. इस लिहाज से जीएसटीआर 3बी रिटर्न अगले माह की 20 तारीख तक करना है.
इससे तात्पर्य यह है कि अगस्त की रिटर्न 20 सितंबर तक अपलोड करनी होगी. बुधवार दोपहर तक 18.41 लाख कारोबारियों ने अगस्त की रिटर्न दाखिल की है. अगस्त के लिए बुधवार को रिटर्न दाखिल करने का अंतिम दिन था, जीएसटीएन ने प्रति घंटा 80 हजार से अधिक रिटर्न दर्ज की हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.