सरकार का तोहफा – होम लोन पर 2.60 लाख रुपए की ब्याज सब्सिडी अवधि 15 माह बढ़ी

मुंबई :केंद्र सरकार ने आज मध्यमवर्गीय परिवार को बड़ी राहत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यम आय वर्ग के परिवार को आवास लगभग 2.60 लाख रुपये की ब्याज सब्सिडी योजना की अवधि 15 महीने बढ़ाकर मार्च 2019 तक कर दी गयी है.आधिकारिक बयान के अनुसार केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 12:29 PM
an image

मुंबई :केंद्र सरकार ने आज मध्यमवर्गीय परिवार को बड़ी राहत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यम आय वर्ग के परिवार को आवास लगभग 2.60 लाख रुपये की ब्याज सब्सिडी योजना की अवधि 15 महीने बढ़ाकर मार्च 2019 तक कर दी गयी है.आधिकारिक बयान के अनुसार केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के सचिव सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यहां यह घोषणा की. वे नरेडको द्वारा आयोजित अचल सम्पत्ति एवं बुनियादी ढांचा निवेशक शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत ब्याज सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए एमआईजी लाभार्थियों को कुछ और समय देने का निर्णय किया है.

अब निजी भूमि पर भी बन पायेंगे सस्ते मकान, सरकार देगी 2.50 लाख रुपये की सब्सिडी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version