खामोश हो चुकी विपक्ष और आक्रमक मूड में रहने वाले मोदी सरकार का आत्मविश्वास आर्थिक मोर्चे पर हिलता नजर आ रहा है. आर्थिक मुद्दे को एजेंडा बनाकर सत्ता में आयी मौजूदा सरकार लगातार नियम बदलने के लिए कुख्यात रही. जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद सरकार ने कई नये बदलावों की घोषणा की, लेकिन यह बदलाव अनायास नहीं थे. पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के एक लेख के बाद सरकार दबाव में दिखी. यशवंत सिन्हा के ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में लिखे लेख ने वो काम किया जो विपक्षी पार्टियां भी नहीं कर सकी. इससे पहले कि मामला हाथ से निकलता सरकार ने जीएसटी में बदलाव किये.
संबंधित खबर
और खबरें