नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत अंशधारकों की संख्या अगले वर्ष मार्च तक बढ़कर एक करोड़ पहुंच जाने का अनुमान है. अटल पेंशन योजना लोगों को निश्चित पेंशन की गारंटी देती है.वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपने वीडियो संदेश में कहा, एपीवाई न केवल सरकार की महत्वपूर्ण योजना है बल्कि यह समावेश का भी एक प्रमुख जरिया है.तीन साल के भीतर योजना के तहत करीब 69 लाख खाते खुले. उन्होंने कहा कि देश में पेंशन का दायरा सीमित है, दूसरी तरफ बड़ी आबादी है, इसको देखते हुए इस क्षेत्र में अभी लंबा रास्ता तय करना है.
संबंधित खबर
और खबरें