अच्छी बढ़त के साथ शुुरुआत के बाद बाजार में मामूली तेजी, इन्फोसिस उछला

मुंबई : कारोबार जगत की कुछ अच्छी खबरों व वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने आज शानदार बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन बाजार उस ऊंचाई पर कायम नहीं रहा सका. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसक्स 150 अंक बढ़कर आज खुला, हालांकि पौने दस बजे के आसपास 36 अंक की बढ़त के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 9:50 AM
feature

मुंबई : कारोबार जगत की कुछ अच्छी खबरों व वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने आज शानदार बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन बाजार उस ऊंचाई पर कायम नहीं रहा सका. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसक्स 150 अंक बढ़कर आज खुला, हालांकि पौने दस बजे के आसपास 36 अंक की बढ़त के साथ 32869 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इस समय पांच अंक की गिरावट के साथ 10125 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सलिल पारेख को इन्फोसिस का नया सीइआे व एमडी नियुक्त करने के कारण इसके शेयर में दो प्रतिशत के आसपास बढ़त देखने को मिल रही है, वहीं बाॅयोकॉन के शेयर भी अच्छी खबरों के कारण हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बाजार में आज शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस, इंडिया बुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, टाटा स्टील टॉप गेनर बने, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अदानी पोर्टस, बजाज फिनांस, विप्रो व सन फार्मा टॉप लूजर बने हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version