परिवहन मंत्री गडकरी ने क्या कहा
परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा, “इस सपने को साकार करने के लिए हमें निर्यात बढ़ाना होगा, तभी कृषि, सेवा और औद्योगिक क्षेत्रों में वृद्धि होगी.” नितिन ने कहा, “जिस तरह की सड़कें हमने बनाई हैं, उससे हमारी लॉजिस्टिक्स लागत 6% कम हो गई है और अगले साल हम 9% तक पहुंच जाएंगे. इससे हमारे निर्यात बढ़ेंगे, हम अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे और भारत ‘विश्व गुरु’ बनने की ओर अग्रसर होगा.” इसके साथ ही उन्होंने भारत की लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने की दिशा में किए गए प्रयासों का जिक्र किया, जो पहले 16% थी और अब 9% तक पहुंच गई है. गडकरी ने बताया कि चीन में यह लागत केवल 8% है और अमेरिका जैसे यूरोपीय देशों में ये 12% है.
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
गडकरी ने एक खुशखबरी भी दे दी है केंद्रीय मंत्री ने सड़कों के निर्माण को लेकर अपडेट दिया है. गडकरी ने कहा कि सरकार 25 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे बना रही है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे का मतलब है, एकदम नई जगह पर बनने वाले हाईवे. इसके साथ ही बंदरगाह को जोड़ने के लिए 3000 किलोमीटर से ज्यादा लंबे हाईवे बन रहा हैं. सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रही है. गडकरी ने बताया कि हमने पोर्ट कनेक्टिविटी और धार्मिक पर्यटन के लिए 3,000 किलोमीटर से ज़्यादा के हाईवे बनाए हैं.
बुद्ध सर्किट बनने में लगा 22,000 करोड़ रुपये
नितिन गडकरी ने बुद्ध सर्किट के बारे में बताया कि यह सर्किट 22,000 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है. बुद्ध सर्किट बनने से दक्षिण एशिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, चीन, सिंगापुर और जापान से भगवान गौतम बुद्ध के जन्मस्थान आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी हद तक बढ़ी है.
इसे भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड बाजार में जियो ब्लैकरॉक का जोरदार दस्तक, टॉप लीडरशिप का हो गया ऐलान
गडकरी ने चार धाम यात्रा को लेकर कहा
गडकरी ने चार धाम यात्रा को लेकर कहा कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अब तीन गुना ज़्यादा लोग आ रहे हैं. केदारनाथ के लिए 12,000 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे बनाया जा रहा है. उन्होनें ये भी कहा कि उत्तराखंड में कैलाश मानसरोवर को पिथौरागढ़ से जोड़ने वाली सड़क का 85-90% काम भी पूरा हो चुका है.
रिपोर्ट: शैली आर्या
इसे भी पढ़ें: ड्रैगन की दादागिरी पड़ गई कमजोर, ट्रंप के टैरिफ से घट गया निर्यात
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.