चारधाम जाने वालों के लिए खुशखबरी, नितिन गडकरी ने सड़क निर्माण पर किया बड़ा खुलासा

11 Years of Modi Government: मोदी सरकार के 11 साल पूरे हो गए है. मोदी सरकार के दौरान नितिन गडकरी ने क्या कुछ किया ये सब कुछ उन्होंने बताया है. इसके साथ मोदी का भारत को लेकर क्या नजरिया है, इसका भी उन्होंने जिक्र किया है. सबसे खास बात यह है कि उन्होंने चारधाम यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी बात कही है.

By KumarVishwat Sen | June 9, 2025 5:16 PM
an image

11 Years of Modi Government: चारधाम की यात्रा पर निकलने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क निर्माण पर कई बड़े खुलासे किए हैं, जिनमें चारधाम यात्रा मार्ग में आने वाला बदलाव भी शामिल है. मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत ‘विश्व गुरु’ बने. इसके साथ ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में उभरे.

परिवहन मंत्री गडकरी ने क्या कहा

परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा, “इस सपने को साकार करने के लिए हमें निर्यात बढ़ाना होगा, तभी कृषि, सेवा और औद्योगिक क्षेत्रों में वृद्धि होगी.” नितिन ने कहा, “जिस तरह की सड़कें हमने बनाई हैं, उससे हमारी लॉजिस्टिक्स लागत 6% कम हो गई है और अगले साल हम 9% तक पहुंच जाएंगे. इससे हमारे निर्यात बढ़ेंगे, हम अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे और भारत ‘विश्व गुरु’ बनने की ओर अग्रसर होगा.” इसके साथ ही उन्होंने भारत की लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने की दिशा में किए गए प्रयासों का जिक्र किया, जो पहले 16% थी और अब 9% तक पहुंच गई है. गडकरी ने बताया कि चीन में यह लागत केवल 8% है और अमेरिका जैसे यूरोपीय देशों में ये 12% है.

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

गडकरी ने एक खुशखबरी भी दे दी है केंद्रीय मंत्री ने सड़कों के निर्माण को लेकर अपडेट दिया है. गडकरी ने कहा कि सरकार 25 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे बना रही है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे का मतलब है, एकदम नई जगह पर बनने वाले हाईवे. इसके साथ ही बंदरगाह को जोड़ने के लिए 3000 किलोमीटर से ज्यादा लंबे हाईवे बन रहा हैं. सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रही है. गडकरी ने बताया कि हमने पोर्ट कनेक्टिविटी और धार्मिक पर्यटन के लिए 3,000 किलोमीटर से ज़्यादा के हाईवे बनाए हैं.

बुद्ध सर्किट बनने में लगा 22,000 करोड़ रुपये

नितिन गडकरी ने बुद्ध सर्किट के बारे में बताया कि यह सर्किट 22,000 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है. बुद्ध सर्किट बनने से दक्षिण एशिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, चीन, सिंगापुर और जापान से भगवान गौतम बुद्ध के जन्मस्थान आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी हद तक बढ़ी है.

इसे भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड बाजार में जियो ब्लैकरॉक का जोरदार दस्तक, टॉप लीडरशिप का हो गया ऐलान

गडकरी ने चार धाम यात्रा को लेकर कहा

गडकरी ने चार धाम यात्रा को लेकर कहा कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अब तीन गुना ज़्यादा लोग आ रहे हैं. केदारनाथ के लिए 12,000 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे बनाया जा रहा है. उन्होनें ये भी कहा कि उत्तराखंड में कैलाश मानसरोवर को पिथौरागढ़ से जोड़ने वाली सड़क का 85-90% काम भी पूरा हो चुका है.

रिपोर्ट: शैली आर्या

इसे भी पढ़ें: ड्रैगन की दादागिरी पड़ गई कमजोर, ट्रंप के टैरिफ से घट गया निर्यात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version