GST के बाद ट्रकों की रफ्तार बढ़ी, रनिंग हुई 150 km तक ज्यादा

नयी दिल्ली : देश में जीएसटी लागू होने के बाद ट्रकों की रफ्तार बढ़ गयी है. ट्रक अब औसतन 100 से 150 किलोमीटर प्रतिदिन अधिक दूरी तय कर रहे हैं. परिवहन क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों ने यह बात कही.... माल एवं सेवा कर (जीएसटी) एक जुलाई 2017 को लागू किया गया. लाॅजिस्टिक कंपनी टीसीआई एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 2:24 PM
an image

नयी दिल्ली : देश में जीएसटी लागू होने के बाद ट्रकों की रफ्तार बढ़ गयी है. ट्रक अब औसतन 100 से 150 किलोमीटर प्रतिदिन अधिक दूरी तय कर रहे हैं. परिवहन क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों ने यह बात कही.

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) एक जुलाई 2017 को लागू किया गया. लाॅजिस्टिक कंपनी टीसीआई एक्सप्रेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीसी शर्मा ने केमुताबिक, जीएसटी लागू हुए छह महीने हुए हैं और नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था का प्रभाव ऐसा है कि देश में एक ट्रक द्वारा तय की जाने वाली औसत दूरी 400 से 450 किलोमीटर प्रतिदिन पहुंच गयी है.

टाइगर लाॅजिस्टिक्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हरप्रीत सिंह मल्होत्रा ने कहा कि जीएसटी लागू होने से पहले के मुकाबले इन दिनों ट्रक औसतन 100 से 150 किलोमीटर अधिक की यात्रा कर रहे हैं.

शर्मा ने कहा कि इससे पहले, जगह-जगह जांच चौकी, बैरिकेड, रोड टैक्स आदि कीवजह से ट्रक 10 से 12 घंटे चलते हुए दिन भर में लगभग 300 से 350 किलोमीटर की दूरी तय करते थे. शर्मा ने कहा, अगर हमारा कोई ट्रक दिल्ली से बेंगलुरु जाता, उसे कम-से-कम 5 से 6 स्थानों पर रुकना होता था और प्रत्येक जगह न्यूनतम 5 घंटा समय लगता था.

घरेलू एक्सप्रेस लाॅजिस्टिक उद्योग में टीसीआई एक्सप्रेस की हिस्सेदारी 4 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि होंडा तथा मारुति एवं औषधि कंपनियों जाइडस कैडिला तथा डाॅ रेड्डीज लैब जैसे ग्राहकों को वस्तुओं की आपूर्ति में लगने वाले समय में भी कमी आयी है.

टाइगर लाॅजिस्टक्स ने कहा कि पथ कर हटाने के ऐतिहासिक निर्णय से न केवल परिवहन कंपनियों को लाभ हो रहा है, बल्कि ग्राहकों को भी फायदा हो रहा है. मल्होत्रा ने कहा कि इससे वाहनों के रखरखाव लागत में 30 प्रतिशत तक की कमी आयी है.

साथ ही बिना बाधा की यात्रा से माइलेज में भी 10 से 15 प्रतिशत का सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, इसके अलावा राजमार्गों पर हमारे ट्रक चालकों को जो परेशान किया जाता था, वह समाप्त हो गया है. इससे सरकारी शुल्क को छोड़कर अब किसी को कुछ भी राशि देने की जरूरत नहीं होती. हमारे ट्रक प्रतिदिन 120 किलोमीटर अधिक यात्रा कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version