तिरुपति : टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने आज यहां के नजदीक तिरुमला में पहाडी पर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की. उनके साथ टाटा सन्स के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन भी मौजूद थे. मंदिर सूत्रों ने को बताया कि टाटा करीब 20 मिनट तक मंदिर में मौजूद रहे. पूजा-अर्चना के बाद मंदिर प्रशासन ने टाटा और चंद्रेशखरन को एक पवित्र कपड़ा और प्रसादम भेंट किया.
संबंधित खबर
और खबरें